ये रहे सीए फाइनल परीक्षा के टॉपर (CA Final Topper)
- हेरंब माहेश्वरी- रैंक 1 (508 अंक), ऋषभ ओस्तवाल- रैंक 1 (508 अंक)
- रिया कुंजनकुमार शाह- रैंक 2 (501 अंक)
- किंजल अजमेरा- रैंक 3 (493 अंक)
यह भी पढ़ें
जानिए PM बनने से पहले क्या करते थे Manmohan Singh, इंस्पायरिंग है पूरी कहानी
इस तारीख को हुई थी परीक्षा
आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा नंवबर 2024 में आयोजित की गई थी। ग्रुप I CA फाइनल परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी। ICAI द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार-
- ग्रुप 1 परीक्षा- 66, 987 कैंडिडेट्स में से 11, 253 (16.8 %) पास हुए
- ग्रुप 2 परीक्षा- 49,459 कैंडिडेट्स में 10,566 (21.36 %) पास हुए
यह भी पढ़ें