शिक्षा

CA Final Result 2024: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार! इस तारीख तक जारी होगा CA का फाइनल रिजल्ट

CA Final Result 2024: ICAI के आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीए का फाइनल रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 को देर शाम तक जारी हो सकता है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 01:28 pm

Shambhavi Shivani

CA Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ICAI के आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीए का फाइनल रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 को देर शाम तक जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा

आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा नंवबर 2024 में आयोजित की गई थी। ग्रुप I CA फाइनल परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका, अंतिम तारीख है नजदीक

ऐसे चेक करें रिजल्ट (CA Final Result 2024)

CA का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे नीचे बताई गई प्रक्रिया की मदद से चेक कर सकते हैं- 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • CA Final Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा इसमें लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें 
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें 

मई की परीक्षा के लिए जुलाई में जारी हुआ था रिजल्ट 

ICAI ने जुलाई महीने में मई में आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी किया था। मई में CA Final Group I और CA Final Group II की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जहां एक ओर सीए फाइनल ग्रुप I की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को आयोजित की गई थी। वहीं ग्रुप II की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की गई थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CA Final Result 2024: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार! इस तारीख तक जारी होगा CA का फाइनल रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.