यह भी पढ़ें
JMI Exam 2021: जेएमआई सम सेमेस्टर छात्रों के लिए आयोजित करेगा ओपन बुक एग्जाम, पढ़ें पूरी डिटेल्स
इन बातों को ध्यान में रखते हुए सीए के छात्रों ने सरकार और आईसीएआई से सीए परीक्षा 2021 पर निष्पक्ष और उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है। इंडिया वाइड पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और आईसीएआई से कहा कि छात्रों के परिवारों में बुजुर्ग लोगों के साथ कई छात्र रहते हैं। वे इस तथ्य से बहुत डरते हैं कि उन्हें इतने सारे छात्रों के साथ सीए परीक्षा 2021 देनी होगी। एग्जाम स्थगित होने की संभावन कम फिलहाल, आईसीएआई सीए फाउंडेशन 24, 26, 28 और 30 जून, 2021 के लिए निर्धारित परीक्षा अब 24 जुलाई से होगी। फिलहाल आईसीएआई ने इसकी डिटेल सूचना जारी नहीं की है। इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 5 जुलाई, 2021 से दुनिया भर में शुरू होने वाली है। छात्रों की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग के बावजूद सीए परीक्षा स्थगित होने उम्मीद बहुत कम है। इस बारे में छात्र और उनके अभिभावक डिटेल जानकारी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
इस बीच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) ने सीए जून फाउंडेशन परीक्षा के लिए दो नए एग्जाम सेंट्रर्स की घोषणा की है। पहले से घोषित सीए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट में जोड़े गए नए परीक्षा केंद्र गुजरात में पाटन और महाराष्ट्र में मालेगांव हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए पहले से रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्रों में बदलाव की मांग आईसीएआई को ईमेल के माध्यम से 29 मई से 31 मई 2021 के बीच foundation_examhelpline@icai.in पर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें