इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 13 लाख 50 हज़ार 233 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें 6 लाख 46 हज़ार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हज़ार 693 छात्र शामिल हैं। परीक्षा के लिए बोर्ड ने 38 ज़िलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही उड़न दस्ते भी तैयार किए गए हैं।
नक़ल विरोधी दस्ते तैनात
परीक्षा के दौरान नकल पर रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के ज़रिए भी परीक्षार्थियों की निगरानी भी की जायेगी। जिन परीक्षा केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था नहीं है ऐसे में वीडियो ग्राफर नियुक्त किए जाएंगे। प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर नियुक्त किया जाएगा और प्रति 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक भी मौजूद रहेंगे।
इस बार बोर्ड ने स्टूडेंट्स का खयाल करते हुए प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों में 100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प देने का फैसला किया है। 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। राज्य में 4 मॉडल एग्ज़ाम सेंटर बनाने का फैसला लिया है, जहां सिर्फ छात्राएं ही एग्ज़ाम देंगी। इन मॉडल सेंटर पर सुरक्षा से लेकर वीक्षक तक सभी महिलाएं होंगी।