scriptBSEB 2023: बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब ये है लास्ट डेट | BSEB 2023 12th Bihar Board Inter Compartmental Exam date extended till | Patrika News
शिक्षा

BSEB 2023: बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब ये है लास्ट डेट

BSEB Compartmental Exam date extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2023 को 21 मार्च को घोषित किया गया था। इस साल लगभग 13 लाख छात्र कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 10.91 लाख उत्तीर्ण हुए और कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा है।
 

Mar 28, 2023 / 04:03 pm

Rajendra Banjara

,

BSEB Compartmental Exam date extended

BSEB Compartmental Exam date extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 तक है। उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है। जिसमें 33 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर दोबारा एग्जाम दे सकते हैं। आप को बता दे बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2023 को 21 मार्च को घोषित किया गया था। इस साल लगभग 13 लाख छात्र कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 10.91 लाख उत्तीर्ण हुए और कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा है।

 

कंपार्टमेंटल (Compartmentl) में परीक्षा स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका –

बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स अब कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 23 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड इस परीक्षा की तारीख इसी सप्ताह जारी कर सकता है। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट मई में जारी किए जाने की संभावना है। आपको बता दे की बिहार बोर्ड उन्हीं छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है जो अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ें – यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, देखें यहां

exam_a.jpg


अब इस डेट तक करें ऑनलाइन आवेदन –

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 27 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च, 2023 तक कर दी गयी है। इस एग्जाम के आयोजन मकसद उन स्टूडेंट्स के लिए है जो 33 प्रतिशत अंक हासिल नहीं कर पाने की वजह से फ़ैल हो गए है। कंपार्टमेंटल एग्जाम में केवल एक या दो सब्जक्ट में फ़ैल होने वाले चाटर्र शामिल हो सकते है, दो सब्जक्ट से जयादा में फ़ैल होने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़ें – इग्नू जनवरी सत्र, प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Hindi News / Education News / BSEB 2023: बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब ये है लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो