यदि आप भी उन युवाओं में से हैं, जिन्हें खेती-किसानी, जलवायु, उर्वरक आदि चीजों की समझ है या इनमें दिलचस्पी है तो आप कृषि से जुड़ा कोर्स बीएससी एग्रीकल्चर (Career Options In BSC Agriculture) कर सकते हैं। यह 12वीं के बाद कृषि में स्नातक के लिए चार साल का कोर्स है। इस कोर्स के लिए आपका 12वीं में बायोलॉजी से पढ़ाई करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें
ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी वाली 5 डिग्रियां, झटपट मिलेगी नौकरी
बीएससी की बारे में जानें (BSc Agriculture)
इस कोर्स में कृषि से जुड़े विज्ञान के बारे में बताया जाता है। यह चार सालों का कोर्स है, जो सेमेस्टर में बंटा होता है। इस दौरान समस्त एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी के विषयों पर गहन अध्ययन, प्रायोगिक और सैद्धांतिक रूप से जानकारी दी जाती है।बीएससी एग्रीकल्चर में करियर ऑप्शन (Career Options In BSc Agriculture)
- फार्म मैनेजर
- सुपरवाइजर
- सॉइल साइंटिस्ट
- एंटोमोलॉजिस्ट
- पैथोलोजिस्ट
- हॉर्टिकल्चरिस्ट
- एग्रोनोमिस्ट
- मौसम वैज्ञानिक
- पशुपालन विशेषज्ञ
- एग्रीकल्चरल इंजीनियर
- एग्रीकल्चरल कम्प्यूटर इंजीनियर
- एग्रीकल्चर फूड साइंटिस्ट
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर
- एग्रीकल्चर ऑफिसर
- प्लांट फिजियोलॉजिस्ट
- सर्वे रिसर्च एग्रीकल्चर इंजीनियर
- एन्वॉयरमेंटल कंट्रोल्स इंजीनियर
- माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- फूड सुपरवाइजर
- रिसर्चर
- एग्रीकल्चर क्रॉप इंजीनियर
- बी कीपर
- फिशरी मैनेजर
- बोटेनिस्ट
- सॉयल इंजीनियर
- सॉयल एंड प्लांट साइंटिस्ट
- लेब टेक्नीशियन
- मीडिया मैनेजर