भारतीय स्टुडेंट्स द्वारा वीजा आवेदन में वृद्धि
ओबे ने कहा कि अधिक संख्या में वीजा आवेदन करने से साबित होता है कि भारतीय स्टुडेंट्स ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। वर्ष 2018 में ब्रिटिश काउंसिल के भारत में 70 साल हो गए हैं। ओबे ने आगे कहा कि हमारे काम के जरिए हमनें सरकारी स्कूलों के दस लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित कर और हजारों स्कॉलरशिपों, अकादमिक आदान-प्रदान में निवेश करके लाखों युवाओं की महत्वकांक्षों का समर्थन किया है। ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक ने कहा कि हमारा मकसद है कि ब्रिटेन और भारत के लोग अगले 70 सालों तक एक दूसरे के साथ संपर्क बनाकर रखें।
अंग्रेजी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित
इसके अलावा कांउसिल का मुख्य ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अंग्रेजी प्रशिक्षण पर है और पिछले दस वर्षों में देश में करीब दस लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक ने कहा कि हम शिक्षा को बदलने में शिक्षकों की भूमिका में विश्वास करते हैं और उत्तर पूर्व में सरकारी स्कूलों में काम कर रहे वास्तविक विशेषज्ञता को विकसित करना चाहते हैं।