scriptअच्छी खबर ! ब्रिटिश काउंसिल 500 भारतीय स्टुडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप | British Council to offer scholarship to 500 Indian students | Patrika News
शिक्षा

अच्छी खबर ! ब्रिटिश काउंसिल 500 भारतीय स्टुडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप

ब्रिटेन में पढ़ रहे भारतीय स्टुडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश काउंसिल ने यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालयों में अकादमिक विनिमय कार्यक्रम के लिए भारत के 500 स्टुडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है।

Sep 30, 2018 / 05:01 pm

जमील खान

Scholarship

Scholarship

ब्रिटेन में पढ़ रहे भारतीय स्टुडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश काउंसिल ने यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालयों में अकादमिक विनिमय कार्यक्रम के लिए भारत के 500 स्टुडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है। हाल ही में ब्रिटिश काउंसिल, इंडिया निदेशक एलान जैममेल ओबे ने कहा कि इस साल भारतीय स्टुडेंट्स को यूके के 44 विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप दी जाएगी। यूके में पढ़ाई के लिए ब्रिटिश काउंसिल से अब तक, 105 भारतीय छात्राओं को स्कॉलरशिप मिल चुकी है। इसमें से छह उत्तर पूर्व की हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक,ओबे ने कहा कि काउंसिल की ओर से दी जा रही स्कॉलरशिप का फायदा अरुणाचल प्रदेश और अन्य उत्तर पूर्व राज्यों के स्टुडेंट्स उठाएंगे।

फेसबुक ने स्टुडेंट्स के कोडिंग कौशल में सुधार के लिए प्रोग्राम लांच किया

भारतीय स्टुडेंट्स द्वारा वीजा आवेदन में वृद्धि
ओबे ने कहा कि अधिक संख्या में वीजा आवेदन करने से साबित होता है कि भारतीय स्टुडेंट्स ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। वर्ष 2018 में ब्रिटिश काउंसिल के भारत में 70 साल हो गए हैं। ओबे ने आगे कहा कि हमारे काम के जरिए हमनें सरकारी स्कूलों के दस लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित कर और हजारों स्कॉलरशिपों, अकादमिक आदान-प्रदान में निवेश करके लाखों युवाओं की महत्वकांक्षों का समर्थन किया है। ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक ने कहा कि हमारा मकसद है कि ब्रिटेन और भारत के लोग अगले 70 सालों तक एक दूसरे के साथ संपर्क बनाकर रखें।

फीस सिर्फ 14 हजार, फिर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए नहीं मिल रहे स्टुडेंट्स

अंग्रेजी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित
इसके अलावा कांउसिल का मुख्य ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अंग्रेजी प्रशिक्षण पर है और पिछले दस वर्षों में देश में करीब दस लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक ने कहा कि हम शिक्षा को बदलने में शिक्षकों की भूमिका में विश्वास करते हैं और उत्तर पूर्व में सरकारी स्कूलों में काम कर रहे वास्तविक विशेषज्ञता को विकसित करना चाहते हैं।

Hindi News / Education News / अच्छी खबर ! ब्रिटिश काउंसिल 500 भारतीय स्टुडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप

ट्रेंडिंग वीडियो