क्या है एचपीआई वीजा? (Kya Hai Britain HPI Visa)
ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। हालांकि, इस वीजा के लिए तभी अप्लाई किया जा सकता है जब आपने पिछले 5 सालों में किसी टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हो। ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। इस वीजा के लिए अप्लाई तभी किया जा सकता है, जब आपने पिछले 5 साल में किसी टॉप 50 यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की हो। ये वीजा आमतौर पर हायली स्किल ग्रेजुएट्स को दिया जाता है। ब्रिटेन में रहने का मन बना रहे भारतीय नागरिक इस वीजा के जरिए नौकरी करने विदेश जा सकते हैं। यह भी पढ़ें
रिपोर्ट का दावा! इस साल कनाडा में घटेगी भारतीय छात्रों की संख्या
इतने साल तक रुक सकते हैं ब्रिटेन में
आमतौर पर एचपीआई वीजा (HPI Visa) दो सालों के लिए लिमिटेड होता है। लेकिन कुछ स्थिति में वीजा की अवधि तीन साल की भी हो जाती है। यदि आपके पास पीएचडी या डॉक्टरोल क्वालिफिकेशन है तो आप तीन साल तक ब्रिटेन में रुक सकते हैं। इस वीजा को बढ़ाया नहीं जा सकता है जबकि यदि कोई स्किल वर्कर वीजा के जरिए आप लंबे वक्त तक ब्रिटेन में रह सकते हैं।