BPSC TRE Vacancy: इतने पदों पर होनी है भर्ती
BPSC TRE 3.0 के तहत 25 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही कक्षा 6 से कक्षा 8 के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद हैं। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल अध्यापक के लिए 210 पद शामिल हैं। इसके अलावा कक्षा 6-10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पद दिए गए हैं।
BPSC: वैकेंसी डिटेल
BPSC ने इस वैकेंसी डिटेल को 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर की पुरानी नीति के साथ जारी किया है। दरअसल, तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नई नीति के तहत निकाला गया था, जिसमें 65 फीसदी आरक्षण की नीति थी। लेकिन इसे कोर्ट ने बाद में रद्द कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार इसे जारी किया।