शिक्षा

BPSC Protest: क्यों BPSC अभ्यर्थी कर रहे हैं विरोध, क्या है उनकी मांगे, जानिए अब तक की पूरी कहानी

BPSC: परीक्षा में पेपर लीक होने को लेकर आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बापू परीक्षा परिसर में जिस प्रकार…

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 12:37 pm

Anurag Animesh

BPSC Protest

BPSC: पिछले कई दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हो रहा बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। छात्र लगातार परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप आयोग पर लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करवाया जाए। बिहार की राजधानी पटना में कई दिनों से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। हम आपको इस लेख में क्रम से बताने जा रहे हैं कि दरअसल यह पूरा मामला शुरू कैसे हुआ।
यह खबर भी पढ़ें:- Winter Vacation: इस राज्य में शीतकालीन अवकाश घोषित, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल

पहले Normalisation को लेकर हुआ था विवाद


BPSC Exam को लेकर सबसे पहले विवाद नॉर्मलाइजेशन को लेकर शुरू हुआ था। बीपीएससी ने परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद छात्रों के बीच यह बात गई कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी लागू किया जाएगा। जिससे छात्र नाराज हो गए और इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि आयोग की तरफ से इस बात को स्पष्ट किया गया है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी और परीक्षा एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। साथ ही परीक्षा एक ही प्रश्न पत्र से आयोजित की जाएगी। इसके बाद यह विवाद शांत हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC Calendar: आरपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर किया जारी, कई एग्जाम के बदले तारीख

BPSC Protest: पटना के एक केंद्र से शुरू हुआ विवाद


बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को पूरे प्रदेश में अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के बीच में ही पटना के एक परीक्षा केंद्र जिसका नाम बापू परीक्षा केंद्र था पर प्रश्न पत्र में गड़बड़ी और लीक होने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर की सील पहले से खुली हुई थी और सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पटना प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई और केंद्र पर पुलिस की मुस्तैदी हो गई।
यह खबर भी पढ़ें:- New Year Good news: HSSC का स्टूडेंट्स को नए साल का गिफ्ट, लंबे समय से CET पर ये मांगें कर दी पूरी

BPSC: आयोग ने प्रश्न पत्र लीक को बताया गलत


परीक्षा में पेपर लीक होने को लेकर आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बापू परीक्षा परिसर में जिस प्रकार कुछ असमाजिक तत्वों के कारण प्रकरण हुआ है, उसको लेकर उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित की जाएगी। लेकिन पेपर लीक होने की बात पूरी तरीके से गलत है, इसलिए पूरे प्रदेश की परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। ऐसा करने से लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा।

BPSC Exam: क्या है छात्रों की मांग?


अब छात्रों की यह मांग है कि एक परीक्षा केंद्र नहीं बल्कि पूरे परीक्षा को रद्द करके बीपीएससी परीक्षा फिर से आयोजित करवाई जाए। ऐसा नहीं हुआ तो इससे नॉर्मलाइजेशन फिर से वापस आ जाएगा। जिससे छात्रों का बहुत नुकसान होगा। छात्र लगातार परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित करवाने पर जोर दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- School Holidays January 2025: जनवरी महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां,15 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / BPSC Protest: क्यों BPSC अभ्यर्थी कर रहे हैं विरोध, क्या है उनकी मांगे, जानिए अब तक की पूरी कहानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.