शिक्षा

BPSC Exam: बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा हुई परीक्षा में सिर्फ इतने प्रतिशत छात्र हुए शामिल, पहले से भी कम रहा नंबर

BPSC Exam: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुल 12,012 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन केवल…

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 03:51 pm

Anurag Animesh

BPSC Exam

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (CCE) का आयोजन फिर से 4 जनवरी 2025 को पटना के कुछ परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। हालांकि, इस परीक्षा में उम्मीद से भी कम उम्मीदवार उपस्थित हुए। पिछली बार हुई परीक्षा में जितने उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उससे भी कम उम्मीदवार दोबारा हुई परीक्षा में भाग लिया। आयोग ने इस री-एग्जाम के लिए कुल 12,012 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए थे, लेकिन केवल लगभग 5,000 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए।
यह खबर भी पढ़ें:- ये है भारत का सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य

BPSC Exam: परीक्षा केंद्रों पर कम रही उपस्थिति

पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुल 12,012 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन केवल 8,111 उम्मीदवारों ने संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। इससे यह साफ होता है कि कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लेने काम मन भी नहीं बनाया। इस परीक्षा केंद्र पर गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आयोग ने 4 जनवरी को पुनर्परीक्षा कराने का निर्णय लिया।
यह खबर भी पढ़ें:- ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य

BPSC Exam: छात्रों ने कहा, आसान था प्रश्नपत्र

दोबारा हुई परीक्षा में शामिल छात्रों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार का प्रश्नपत्र काफी आसान था। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद कुछ छात्रों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेपर का स्तर पहले की तुलना में काफी कम मुश्किल था। री-एग्जाम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और 2 बजे समाप्त हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन छात्र और विभिन्न संगठनों द्वारा परीक्षा को लेकर असंतोष और विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के छात्र अब विषय विशेषज्ञ से ले सकते हैं सलाह, इन नंबरों पर हेल्प डेस्क आज से शुरू

BPSC Exam Protest: छात्रों की यह है मांग


Normalisation के मुद्दे पर छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन से उनके अंकों पर असर पड़ता है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट में छात्रों का स्थान नीचे चला जाता है। इसलिए छात्र यह मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए ताकि ऐसी कोई न आ सके।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / BPSC Exam: बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा हुई परीक्षा में सिर्फ इतने प्रतिशत छात्र हुए शामिल, पहले से भी कम रहा नंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.