मिली जानकारी के अनुसार, कुल 106617 पदों पर शिक्षकों की कांउसलिंग होगी। इनमें से 5971 प्रधानाध्यापक, 21911 कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक, 16989 कक्षा 6 से आठवीं तक के शिक्षक और 66143 द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक होंगे।
यहां देखें काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि (BPSC Counselling Dates)
- प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग- 20 से 21 दिसंबर
- टीआरई पास शिक्षक (कक्षा 1 से 12 तक) की काउंसलिंग- 23 से 28 दिसंबर
- द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग- 30 दिसंबर से 7 जनवरी
क्यों बदली काउंसलिंग की डेट
शिक्षा विभाग ने टीआरई शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली काउंसलिंग की तिथि में क्या बदलाव किया ये तो अभी सामने नहीं आया है। शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पोस्टिंग वाले जिले में होगी।