क्या था बीपीएससी का सवाल (BPSC Questions)
बीपीएससी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि 13 दिसंबर 2024 की परीक्षा में आयोग ने ये तीन सवाल पूछे थे, जिनका जवाब अधिकांश: छात्र नहीं दे सके। पहला सवाल विधानसभा सदस्य श्रेयसी सिंह से जुड़ा था। वहीं दूसरे सवाल के तहत बिहार की एक योजना के बारे में पूछा गया और तीसरा सवाल सिख तीर्थ स्थल से जुड़ा था। आइए, जानते हैं इन सवालों के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें
क्या करते हैं AI Engineer? सोचने से बेहतर है यहां पढ़ें
कौन हैं श्रेयसी सिंह? (Shreyasi Singh Kon Hai)
श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई की बीजेपी विधायक हैं। वो एक खिलाड़ी भी हैं। वे ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटिंग टीम में शामिल हुई थीं। बीपीएससी में उनसे जुड़ा सवाल पूछा गया था, “श्रेयसी सिंह, विधानसभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं?” यह भी पढ़ें
कौन थीं संविधान सभा की ये 15 महिलाएं? चुनौती भरा था इनका जीवन…
बीपीएससी का दूसरा सवाल
वहीं बीपीएससी में दूसरा सवाल ये पूछा गया, “बिहार में विष्णुपद योजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केंद्र को प्रस्तावित किया गया है?” इस प्रश्न का सही जवाब है गया। यह भी पढ़ें