UPMSP High School / Intermediate Exam Postponed 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं हुई स्थगित, जानें कब आएगी नई तारीखें
प्रमोद सावंत ने भी कहा कि फिलहाल अभी तक हमने बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) को रद्द करने पर विचार नहीं किया है। लेकिन हम इस बात पर विशेष ध्यान देगें परीक्षा देने के दौरान स्टूडेंट्स को कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए व सुरक्षा संबंधी सभी उपाय किए जाएं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गोवा शिक्षा विभाग पहले ही ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की अनुमति दे चुका है। ऐसा पहली बार नही हुआ है जब कोरोना महामारी के बीच यह राज्य परीक्षा ले रहा हो, इससे पहले भी पिछले साल कोरोना महामारी के बीच राज्य ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस पर उन्होंने बताया कि पिछले साल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम हॉल में सिर्फ 11 स्टूडेंट्स को बिठाया गया था।
Class 10, 12 Board Exams Postponed: Covid 19 के चलते इन राज्यों ने लिया बड़ा फैसला, 10 th,12th की परीक्षा कर दी गईं स्थगित
बता दें कि CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है. वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।