शिक्षा

हरियाणा चुनाव 2024: Congress और BJP के बड़े-बड़े वादों के बीच जानिए शिक्षा-रोजगार को लेकर किसने क्या-क्या घोषणाएं की

BJP Manifesto For Haryana: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया है।भाजपा ने कहा उसकी सरकार दो लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची’ पक्की सरकारी नौकरियां देगी।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 11:37 am

Shambhavi Shivani

BJP Manifesto For Haryana: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह घोषणापत्र ‘भरोसा दिल से, BJP फिर से’, जारी किया गया। इसमें किसान, पेंशन, बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने घोषणाएं की हैं। वहीं युवाओं के लिए भी बड़े वादे किए गए।

दो लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी (Sarkari Naukri)

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को विशेष तरजीह दी है। भाजपा ने कहा उसकी सरकार दो लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची’ पक्की सरकारी नौकरियां (Sarkari Naukri) देगी। वहीं पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे। साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइपेंड की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। पार्टी ने यह भी घोषणा की कि हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी देंगे।
यह भी पढ़ें

DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में पाना है दाखिला तो करें ये काम, 21 सितंबर को आएगी लिस्ट

शिक्षा के लिए क्या कुछ है (BJP Manifesto For Haryana)

भाजपा सरकार ने कहा कि हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा, जो AI और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसमें पूरे प्रदेश में 10 अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाने का भी एलान किया गया है। दावा है कि प्रत्येक ऐसे शहर में आसपास के गांव के 50,000 युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन देंगे।
यह भी पढ़ें

MBA करने का आखिरी मौका कहीं हाथ से न निकल जाए, CAT Exam के लिए कल तक कर दें आवेदन

कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या-क्या है? (Congress Manifesto)

इस घोषणापत्र में भाजपा ने 20 संकल्पों पर जोर दिया है। इस दौरान भाजपा ने कहा कि हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। हरियाणा में इतने काम किए हैं कि दिल्ली से रोहतक तक पहुंचने में सिर्फ डेढ़ घंटे का वक्त लगता है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें पार्टी ने 7 संकल्पों पर जोर दिया। कांग्रेस ने भी युवाओं को 2 लाख नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही हरियाणा को ‘नशा मुक्त’ बनाने की भी घोषणा की है। 

Hindi News / Education News / हरियाणा चुनाव 2024: Congress और BJP के बड़े-बड़े वादों के बीच जानिए शिक्षा-रोजगार को लेकर किसने क्या-क्या घोषणाएं की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.