शिक्षा

Bihar STET Result 2024: बिहार एसटीईटी में इतने फीसदी छात्र हुए सफल, कैटेगरी के हिसाब से देखें रिजल्ट

BSEB STET Result 2024: Bihar STET Result 2024 की बात करें तो Bihar STET Paper1 में 2619111 परीक्षार्थी शामिल हुए थे…

पटनाNov 18, 2024 / 05:47 pm

Anurag Animesh

Bihar STET Result 2024

BSEB STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Bihar STET Result 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज यानी 18 नवंबर 2024 को इस परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से किया है। इस रिजल्ट का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है।
Bihar STET Result 2024: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

STET Result 2024: कुल इतने उम्मीदवार हुए सफल


Bihar STET Result 2024 की बात करें तो Bihar STET Paper1 में 2619111 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 194697 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं Bihar STET Paper 2 में 159911 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जबकि इस परीक्षा में 10350 छात्र सफल हुए। सफलता प्रतिशत की बात करें तो Paper1 में 73.77 और Paper 2 में 64.444 छात्र सफल हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Shark Tank India के पूर्व शार्क अशनीर ग्रोवर के पास है इतनी डिग्रियां

Bihar STET Exam: कितने नंबर आने पर छात्र हुए हैं सफल


Bihar STET एक क्वालीफाइंग पेपर है। इसमें पास करने के लिए छात्रों कोई पहले से निर्धारित नंबर लाने होते हैं। इस परीक्षा में पास करने के लिए निर्धारित नंबर की बात करें तो जनरल श्रेणी के छात्रों के लिए 50 फीसदी, पिछड़ा श्रेणी के छात्रों के लिए 45 फीसदी, EWS के लिए 63.75 अंक चाहिए। वहीं अत्यंत पिछड़ा श्रेणी के छात्रों के लिए 42.5 फीसदी अंक, SC/ST श्रेणी के छात्रों के लिए 40 फीसदी अंक और महिला/दिव्यांग के लिए 40 फीसदी नंबर चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Bihar STET Result 2024: बिहार एसटीईटी में इतने फीसदी छात्र हुए सफल, कैटेगरी के हिसाब से देखें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.