शिक्षा

Bihar Sports University: राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय को UGC से मिली मान्यता, इन कोर्सों की होगी पढ़ाई

एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने Bihar Sports University, Rajgir को मान्यता प्रदान की है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 07:20 pm

Anurag Animesh

Bihar Sports University

Bihar Sports University: बिहार में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने Bihar Sports University, Rajgir को मान्यता प्रदान की है। इस मान्यता के बाद यह यूनिवर्सिटी अब यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) के तहत एक मान्यता प्राप्त संस्थान बन गई है। मान्यता मिलने के बाद, Bihar Sports University, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस के विभिन्न कोर्स शुरू किये जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- राजस्थान में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट सहायक के हजारों पदों पर निकली भर्ती

Bihar Sports University: इन कोर्सों की होगी शुरुआत


शुरू होने जा रहे कोर्सों की बात करें तो दो या तीन खेलों में कोचिंग के लिए डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा, योग में डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा, और चार वर्षीय Bachelor of Physical Education (BPEd) शामिल हैं। BPEd कोर्स को नेशनल टीचर एजुकेशन काउंसिल (NCTE) की मान्यता भी प्राप्त होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar DElEd Admission 2025: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

इन्हें बनाया गया VC(VC Of Bihar Sports University)


राज्य सरकार ने हाल ही में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति(VC) नियुक्त किया है। पिछले ही साल 29 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस यूनिवर्सिटी और बिहार की पहली स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया था। यह यूनिवर्सिटी राजगीर स्थित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी के इस कॉलेज में मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT को भी छोड़ा पीछे

Bihar Sports University: लोकपाल की नियुक्ति करनी होगी


UGC के निर्देशों के अनुसार, यूनिवर्सिटी को अपनी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के दो महीने के भीतर छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए एक लोकपाल की नियुक्ति करनी होगी। यह लोकपाल यूजीसी के 2023 के छात्र शिकायत निवारण विनियमों के अनुसार काम करेगा, ताकि छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं भारत के 5 सबसे अधिक पढ़े-लिखे राज्य

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Bihar Sports University: राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय को UGC से मिली मान्यता, इन कोर्सों की होगी पढ़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.