सरकारी स्कूलों को चकाचक करेगी बिहार सरकार
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा किया है कि राज्य के सरकारी
स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह हीं हाईटेक बनाए जाएंगे।
बड़वानी•Dec 11, 2015 / 11:51 am•
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा किया है कि राज्य के सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह हीं हाईटेक बनाए जाएंगे।
पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार की पहली प्राथमकिता गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना है। अब नीजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी अब पैरेंट्स -टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा।
इतना हि नहीं मंत्री जी ने स्कूलों में साप्ताहिक जांच परीक्षा लेने के भी संकेत दिए हैं। जिससे अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का सर्वागीण विकास कर सकें तथा स्कूल में बच्चों की गतिविधियों की जानकारी भी अभिभावकों को मिल सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों को आईटी से जोड़ा जाएगा और मैट्रिक के छात्रों को मेल के जरिए सिलेबस और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए छात्रों से ई-मेल आईडी प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कड़े फैसले लेने से भी नहीं हिचकेगी. मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।
Hindi News / सरकारी स्कूलों को चकाचक करेगी बिहार सरकार