बच्चों को किताब पढ़ना सिखाया जाए (Bihar Education Department New Rules)
शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के इस आदेश के अनुसार, पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए रोजाना एक घंटे की खास कक्षा लगाई जाएगी। बच्चों को किताब पढ़ने के लिए सिखाया जाए, इसके लिए रीडिंग की कक्षा होगी। वहीं गणित की कक्षा में जोड़-घटाव, गुणा-भाग सिखाया जाएगा। ये काम स्कूल के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। उन्हें हर बच्चे पर अलग से ध्यान देना होगा। यह भी पढ़ें
सीआईएसएफ ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 24 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन
कब तक चलेंगी स्पेशल क्लासेज (Special Reading And Maths Classes)
शिक्षा विभाग ने कहा कि इस सत्र को खत्म होने में फिलहाल तीन महीने का समय है। इन 90 दिनों में सभी स्कूलों में प्रतिदिन कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बेसिक मैथ्स और मैथ्स के प्रश्नों को हल करना सिखाया जाए। वहीं छात्रों की रीडिंग स्किल सुधारने के लिए रीडिंग क्लासेज भी अनिवार्य रूप से चलाई जाएंगी। इसके साथ ही बच्चों की प्रोग्रेस का आकलन करने के लिए हर सोमवार को टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट दो घंटे की अवधि का होगा, पहले घंटे में रीडिंग टेस्ट और दूसरे घंटे में मैथ्स का टेस्ट। रविवार को शिक्षक बच्चों को होमवर्क देंगे ताकि वे सोमवार को टेस्ट की तैयारी कर सकें। यह भी पढ़ें