शिक्षा

इस राज्य के शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब हर सोमवार को करना होगा ये काम…

Bihar Education Department New Rule For Govt School: शिक्षा विभाग ने बच्चों की जांच में पाया कि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को ढंग से पढ़ना लिखना नहीं आता। ऐसे में अब रोजाना गणित और रीडिंग की खास क्लासेज चलाई जाएंगी।

पटनाDec 11, 2024 / 10:37 am

Shambhavi Shivani

Bihar Education Department New Rule For Govt School: बिहार शिक्षा विभाग ने हाल ही में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की है। फिर भी छात्रों को लिखने-पढ़ने में सुधार नहीं आ रहा है। शिक्षा विभाग ने 1000 स्कूल के 25000 बच्चों की जांच, जिसमें पाया कि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को ढंग से पढ़ना लिखना नहीं आता। यही नहीं गणित भी कमजोर है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि अब स्कूलों में रोजाना एक घंटे स्पेशल रीडिंग क्लास और मैथ्स की क्लास (Special Reading And Maths Classes) कराई जाएगी। हर सोमवार को टेस्ट भी लिया जाएगा। ये सब अगले तीन महीने तक चलेगा ताकि बच्चों का बेस मजबूत हो और वे परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं। 

बच्चों को किताब पढ़ना सिखाया जाए (Bihar Education Department New Rules)

शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के इस आदेश के अनुसार, पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए रोजाना एक घंटे की खास कक्षा लगाई जाएगी। बच्चों को किताब पढ़ने के लिए सिखाया जाए, इसके लिए रीडिंग की कक्षा होगी। वहीं गणित की कक्षा में जोड़-घटाव, गुणा-भाग सिखाया जाएगा। ये काम स्कूल के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। उन्हें हर बच्चे पर अलग से ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें

सीआईएसएफ ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 24 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन

कब तक चलेंगी स्पेशल क्लासेज (Special Reading And Maths Classes)

शिक्षा विभाग ने कहा कि इस सत्र को खत्म होने में फिलहाल तीन महीने का समय है। इन 90 दिनों में सभी स्कूलों में प्रतिदिन कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बेसिक मैथ्स और मैथ्स के प्रश्नों को हल करना सिखाया जाए। वहीं छात्रों की रीडिंग स्किल सुधारने के लिए रीडिंग क्लासेज भी अनिवार्य रूप से चलाई जाएंगी। इसके साथ ही बच्चों की प्रोग्रेस का आकलन करने के लिए हर सोमवार को टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट दो घंटे की अवधि का होगा, पहले घंटे में रीडिंग टेस्ट और दूसरे घंटे में मैथ्स का टेस्ट। रविवार को शिक्षक बच्चों को होमवर्क देंगे ताकि वे सोमवार को टेस्ट की तैयारी कर सकें। 
यह भी पढ़ें

बच्चों को भविष्य के लिए करें तैयार जरूर बताएं ये 5 बातें

स्पेशल क्लासेज की होगी निगरानी

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO को निर्देश दिया है कि वे इस काम पर नजर रखें। DEO को रोजाना स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे ये देखें कि सभी काम दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं या नहीं। सभी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश का पालन करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / इस राज्य के शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब हर सोमवार को करना होगा ये काम…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.