scriptBihar DElEd: बिहार डीएलए़ड परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस डेट तक जल्दी करें अप्लाई | Bihar DElEd Exam 2023 registration last date extended till April 26 | Patrika News
शिक्षा

Bihar DElEd: बिहार डीएलए़ड परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस डेट तक जल्दी करें अप्लाई

Bihar DElEd Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (Bihar School Examination Board) की तरफ से बिहार डीएलए़ड (Bihar DElEd) परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के तहत अब बिहार डीएलएड के पहले और दूसरे साल के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है।
 

Apr 22, 2023 / 02:55 pm

Rajendra Banjara

bihar_bai.jpg

Bihar DElEd Exam 2023 last date extended

Bihar DElEd Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (Bihar School Examination Board) की तरफ से बिहार डीएलए़ड (Bihar DElEd) परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के तहत अब बिहार डीएलएड के पहले और दूसरे साल के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है। तो अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द अपना आवेदन कर दें। जो उम्मीदवार बिहार डीएलए़ड (Bihar DElEd) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 26 अप्रैल 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की निर्धारित डेट तक अप्लाई नहीं करने पर कैंडिडेट्स को अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी BSEB DElEd के लिए आवेदन की तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन लिंक हटा दी जाएगी।

 

लेट फीस के साथ 29 अप्रैल तक आवेदन

उम्मीदवार 21 अप्रैल, 2023 से 26 अप्रैल, 2023 तक बिना विलंब शुल्क के प्रथम और द्वितीय वर्ष की डीएलएड परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने BSEB डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2023 (DElEd) की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बढ़ा दी है। उम्मीदवार 21 अप्रैल से माध्यमिक.biharboardonline.com पर पंजीकरण कर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 29 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Recruitment 2023: सुपरवाइजर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई



 
https://twitter.com/hashtag/BSEB?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बिहार डीएलए़ड परीक्षा के लिए आवेदन आवेदन कैसे करें ?

1. बीएसईबी की आधिकारिक साइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
2. होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन: D.El.Ed” पर क्लिक करें।
3. यहां आवेदन सेशन सत्र 2022-2024 (प्रथम वर्ष) और सेशन सत्र 2021-2023 (द्वितीय वर्ष) परीक्षा, 2023 पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
5. यहां आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन कर प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें

JNU नॉन-टीचिंग स्टाफ परीक्षा के लिए सिटी इनफार्मेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

Hindi News / Education News / Bihar DElEd: बिहार डीएलए़ड परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस डेट तक जल्दी करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो