शिक्षा

BSEB 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तरह करना होगा आवेदन

BSEB 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक के उम्मीदवारों के लिए आज से स्क्रूटनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे उम्मीदवार जो अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट हैं, वे biharboardonline.bihar.gov.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पास हुए छात्रों का पास प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा है।
 

Apr 03, 2023 / 12:48 pm

Rajendra Banjara

BSEB

BSEB 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक के उम्मीदवारों के लिए आज से स्क्रूटनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे उम्मीदवार जो अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट हैं, वे biharboardonline.bihar.gov.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म भरने का प्रोसेस दोनों ही आज से शुरू हो गए है। BSEB ने 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है। ऐसे में अगर Bihar Board के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी लगती है, तो वे स्क्रूटनी और रिइवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पास हुए छात्रों का पास प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा है।

 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक स्क्रूटनी के रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए छात्र 9 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के नतीजे 31 मई, 2023 तक आने की संभावना है। इस साल 10वीं का एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 16,10,657 थी, जिसमें से 13,05,203 स्टूडेंट्स पास हुए है और अगर कुल पास प्रतिशत 81.04% रहा है।

यह भी पढ़ें

अब नहीं होगा कोई भी 8वीं क्लास तक फेल, अगली क्लास में होंगे सीधा प्रमोट



बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए।
2. यहां होमपेज पर BSEB 10th Scrutiny लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
4. अब जो पेज खुले उसे भरें और सभी कॉलम में पूछे गए सवालों का जवाब ठीक से दें।
5. इसी के साथ स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
6. आवेदक अपने आवेदन कर प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख ले।

यह भी पढ़ें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो ओपन, ये है लास्ट डेट

Hindi News / Education News / BSEB 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तरह करना होगा आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.