वित्त मंत्री ने कहा कि हम उद्योगों की सहायता से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित कराएंगे, जिससे कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़े और इसे अधिक सुगम बनाया जा सके। वहीं महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है। इस बजट ने महिलाओं और छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया है।