scriptBest IIT College: इन दो कॉलेज में मिला एडमिशन तो लाइफ सेट, करोड़ों का है पैकेज | Best IIT Colleges, IIT Madras, IIT Placement | Patrika News
शिक्षा

Best IIT College: इन दो कॉलेज में मिला एडमिशन तो लाइफ सेट, करोड़ों का है पैकेज

Best IIT College: आईआईटी कॉलेज में पहुंचना हर इंजनीयिरिंग करने वाले युवा का सपना होता है।

नई दिल्लीMay 20, 2024 / 01:57 pm

Shambhavi Shivani

Best IIT College: 12वीं कक्षा में अच्छा स्कोर करने के बाद अधिकांश बच्चे मैथ्य या साइंस लेकर पढ़ते हैं। वहीं ऐसे छात्र जो मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय चुनते हैं, वे चाहते हैं कि भविष्य में इनजीनियरिंग की पढ़ाई करें। इंजीनियरिंग के लिए छात्रों की पहली पसंद आईआईटी होती है, जिसके लिए जेईई की परीक्षा देनी होती है। जेईई एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के बेहतरीन आईआईटी कॉलेज में छात्रों को दाखिला मिलता है। जेईई दो राउंड में होती है, जेईई मेन (JEE Mains) और जेईई एडवांस (JEE Advance)। 

IIT क्यों है युवाओं का सपना? (Best IIT College) 

आईआईटी कॉलेज (Best IIT College) में पहुंचना हर इंजनीयिरिंग करने वाले युवा का सपना होता है। बात सिर्फ कॉलेज की नहीं है बल्कि आईआईटी ब्रांड बन चुका है। यहां न सिर्फ अच्छी पढ़ाई होती है बल्कि आईआईटी संस्थानों का रिसर्च वर्क भी उम्दा होता है। साथ ही अच्छी सैलरी और अच्छा पैकेज छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आज हम आपको ऐसे दो बेस्ट आईआईटी (Best IIT College) संस्थान के बारे में बताएंगे, जहां से पढ़ाई करने के बाद आपकी जिंदगी संवर जाएगी। 
यह भी पढ़ें

बेहतरीन मौका, भविष्य में पाना है तरक्की तो जरूर करें ये 4 कोर्स

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) 

हाल ही में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंजीनियरिंग 2024 के तहत आईआईटी मद्रास को इंजीनियरिंग कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान का दर्जा दिया गया। ये संस्थान अपने कंप्यूटर साइंस इंजनीयिरिंग (CS Engineering) कोर्स के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यहां से सीएस (CS) पढ़ने के बाद प्लेसमेंट में बढ़िया पैकेज वाली नौकरी का मिलना करीब-करीब तय होता है। बता दें, 2022-23 के आखिरी बैच में आईआईटी मद्रास का औसत सैलरी करीब 41.72 लाख रुपये प्रति वर्ष था। 

आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) 

वहीं राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंजीनियरिंग 2024 के तहत आईआईटी गुवाहाटी को इंजीनियरिंग कैटेगरी में सातवां स्थान प्राप्त है। आईआईटी गुवाहाटी भी सीएस इंजीनियरिंग के लिए काफी मशहूर है। मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी गुवाहाटी के आखिरी बैच (2022-23) का औसत सैलरी करीब 41 लाख रुपये प्रति वर्ष था। 

Hindi News / Education News / Best IIT College: इन दो कॉलेज में मिला एडमिशन तो लाइफ सेट, करोड़ों का है पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो