सरकारी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के इन चार जिलों को भी मिलेगा विशेष लाभ
इस लिस्ट में अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम-ए) सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान भी शामिल है। शिक्षकों और शिक्षण संस्थाओं की रैकिंग करने वाले संगठन नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरिंडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के तौर पर माना गया है।
खुशखबरी: आईआईटी कानपुर के छात्र अब ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे पीएचडी, ला ट्रोब के साथ हुआ करार
इन कॉलेजों में दिल्ली का ही सेंट स्टीफन दूसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर हिंदू कालेज, श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स सातवें स्थान पर और लेडी श्रीराम कालेज फॉर वुमेन आठवें स्थान पर रखा गया है। प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान एम्स को देश का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज माना गया है। इसके अलावा बेंगलुरु स्थित एनएलएलआइयू देश का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज माना गया है। विश्वविद्यालय की श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) जिस तरह से प्रथम आया है। इसमें दूसरे नंबर पर दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तीसरे स्थान पर रखा गया है।
बड़ा एजुकेशन हब है कोटा , IIT, PIT और NEET की करें तैयारी
इसमें पहले स्थान पर बेंगलुरु स्थित आइआइएससी को वर्ष 1909 में उद्योगपति जमशेदजी नुस्सेरवांजी टाटा, मैसूर के महाराजा और भारत सरकार के सहयोग से बनाया गया था। उसी समय से यह संस्थान विज्ञान और इंजीनियरिंग की मूलभूत शिक्षा दे रहा है।