राजस्थान के कॉलेज में कॉमर्स कॉलेज का हाल (Rajasthan College)
कॉमर्स कॉलेजों में कम आवेदन आने के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan College) में कॉमर्स के सिलेबस को अपग्रेड नहीं किया गया है। 30 साल पहले जिस तरीके से पढ़ाई की जा रही थी, वैसे ही आज भी। इसका खमियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है। कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद भी छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में वाणिज्य संकाय के 138 स्नातक महाविद्यालय हैं। इनमें करीब 30 हजार सीटें हैं। गत वर्ष 2023-24 के प्रवेशों पर नजर डालें तो 11 हजार छात्रों ने ही प्रवेश लिया था। यह भी पढ़ें
10वीं पास के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा मौका, बस आता हो ये काम…
बाजार की मांग के अनुरूप हो पाठ्यक्रम (Rajasthan College)
राजस्थान के समीप गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली में वाणिज्य बीकॉम (ऑनर्स), बीबीए, एमकॉम (व्यावसायिक प्रशासन व इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन) में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं। इनमें कटऑफ 90 फीसदी से अधिक जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश के कॉलेजों में सिर्फ बीकॉम संचालित की जा रही है। लेकिन बीकॉम (ऑनर्स) और एमकॉम (व्यावसायिक प्रशासन) की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं बाजार की मांग के अनुरूप स्नातक स्तर पर कॉलेजों में बीकॉम (ऑनर्स), बीबीए और स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावसायिक प्रशासन के नए पाठ्यक्रम इसी सत्र से प्रारंभ करने की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें