ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com/ पर जाना होगा। उम्मीदवार होम पेज खुलने के बाद लॉगिन कर जरूरी जानकारी अपलोड कर अपना खाता रजिस्टर्ड करें। इसके बाद नाम, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता सहित आवश्यक विवरण भरें। अगले चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। इन प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें
Summer Vacations : कोरोना के चलते जेएमआईयू में 1 मई से गर्मियों की छुट्टियां घोषित
एआईबीई एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल कटेगरी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 4000 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी, बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 3500 रुपए देने होंगे। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि पिछली बार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को हुआ था। इस परीक्षा का संचालन देश भर के 50 शहरों में 140 केंद्रों पर किया गया था। एआईबीई परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इस दौरान उन्हें कुल 100 प्रश्न शामिल करने सॉल्व करने होते हैं। यह भी पढ़ें