बांसवाड़ा. प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों जहां एक ओर स्नातक में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्राथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं, वहीं अगली कक्षा में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके बाद भी जिले के सबसे बड़े श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में अगली कक्षाओं में फीस जमा कराने में विद्याथीZ उदासीनता बरत रहे हैं। अब तक मात्र पांच फीसदी विद्यार्थियों ने ही फीस जमा कराई है।
•Jul 19, 2022 / 10:33 pm•
mradul Kumar purohit
बांसवाड़ा में विद्यार्थियों की लापरवाही पड़ न जाए भारी
Hindi News / Education News / बांसवाड़ा में विद्या र्थियों की लापरवाही पड़ न जाए भारी