शिक्षा

Bagless Day : स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब बस्ते के बोझ से मिलेगी निजात, 10 दिन होगी बैग-फ्री पढ़ाई

Bagless Day : दिल्ली सरकार ने इस ओर एक कदम उठाते हुए दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 बैगलेस डे (Bagless Day) लागू करने का फैसला किया है। मंगलवार को…

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 03:39 pm

Anurag Animesh

Bagless Day Activities : स्कूली बच्चों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। स्कूली बच्चों का भारी-भरकम बैग हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। बच्चों के अभिवावक उनके भारी बैग को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। बच्चों के बैग का बोझ कम हो, इसके लिए जरुरी कदम भी उठाये जाते हैं। लेकिन फिर भी कोई ठोस रास्ता नहीं निकल पता है। अब दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के स्कूलों में 10 ‘बैगलेस डे’ को लागू कर करने का आदेश दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Bagless Day : कक्षा 6वीं से 8वीं तक बच्चों पर होगा लागू


दिल्ली सरकार ने इस ओर एक कदम उठाते हुए दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 बैगलेस डे (Bagless Day) लागू करने का फैसला किया है। मंगलवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा गया कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 ‘बैगलेस डे’ लागू किया जाए। इस 10 ‘बैगलेस डे’ के मुताबिक स्कूली बच्चों को 10 दिन के लिए स्कूल बैग से निजात मिल जाएगी। यह नियम कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों पर लागू होगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह निर्देश नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की सिफारिश के आधार पर दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Bagless Day : बच्चों को मिलेगा नया अनुभव


सर्कुलर में बताया गया है कि इस फैसले से बच्चों को एक नया अनुभव मिलेगा और इससे बच्चे तनाव मुक्त भी रहेंगे। वार्षिक कैलेंडर में इस 10 Bagless Day को समायोजित किया जाएगा। सर्कुलर में यह भी बताया गया कि हैप्पीनेस करिकुलम या घूमने-फिरने आदि गतिविधियों को Bagless Day में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूली छात्र ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक स्थलों, पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं। अलग-अलग जगह घूमकर बच्चों को कई नई तरीके की चीजें सिखने को मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE में नंबर कम, फिर भी इन टॉप कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Bagless Day : स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब बस्ते के बोझ से मिलेगी निजात, 10 दिन होगी बैग-फ्री पढ़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.