Click Here For B.Sc Nursing Course Details
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 अक्टूबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2020
आवेदन में सुधार की अवधि – 1 से 3 नवंबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 8 नवंबर 2020
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 20 नवंबर 2020
पात्रता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषयों के साथ न्यूनतम 45 फीसदी के साथ सीनियर सेकेंड्री (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2020 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इस कोर्स के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।
प्रवेश प्रक्रिया
बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी के साथ-साथ जनरल नॉलेज विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 360 निर्धारित हैं। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा। परीक्षा का आयोजन सिर्फ दिल्ली शहर में ही किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन कंप्यूटर सिस्टम द्वारा किया जाएगा, जिसकी जानकारी उम्मीदवार प्रवेश पत्र से ले पाएंगे।