शिक्षा

नौकरी के लिए बना रहे हैं Resume तो भूल से भी न करें ये गलती

Avoid This Mistake While Making Resume For Job: नौकरी के लिए रिज्यूमे बनाते वक्त भूल से भी ये गलती न करें और इन बातों का ध्यान रखें-

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 12:56 pm

Shambhavi Shivani

Avoid This Mistake While Making Resume For Job: आज के समय में कॉपी पेस्ट का जमाना है। किसी से चैट करने से लेकर ऑफिस का मेल लिखने तक लोग कॉपी पेस्ट करते हैं। लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी सीवी भी कॉपी पेस्ट करते हैं, तो नौकरी खतरे में पड़ सकती है। कई लोग मेहनत करके सीवी बनाने के बजाय कॉपी-पेस्ट करके सरलता से अपना काम निपटाने की कोशिश करते हैं जबकि ये प्रोफेशनली गलत है। वहीं आपकी ये चालाकी आपके व्यक्तिगत पहचान को भी धूमिल कर देता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि CV कैसे बनाएं। 

कैसे करें रिज्यूमे की शुरुआत 

हमेशा रिज्यूमे की शुरुआत अपने पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी से करें। सीवी में सभी जानकारी सही सही दर्ज करें। सीवी में पर्सनल और कॉन्टैक्ट डिटेल की अहम भूमिका होती है। कैंडिडेट्स का नाम बड़े और बोल्ड अक्षरों में लिखा होना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर में सैलरी के मुकाबले काम ज्यादा है, वेतन से भी खुश नहीं हैं लोग

बीते सभी कंपनी का वर्क एक्सपीरियंस जरूर दर्ज करें 

इसके बाद अनुभव को मेंशन करें। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो पर्सनल और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के बाद सीवी में जो सबसे जरूरी चीज, वो वर्क एक्सपीरियंस है। आपने जहां-जहां काम किया है, कंपनी का नाम, पोजिशन, कंपनी में आपकी भूमिका, कितने साल वहां काम किया है, आदि डिटेल्स दर्ज करें। 

एजुकेशन के बारे में लिखना न भूलें 

भले ही ये दूसरी, तीसरी या चौथी जॉब हो लेकिन अपनी सीवी में एजुकेशन के बारे में लिखना जरूरी है। इस कॉलम में 10वीं, 12वीं से लेकर उच्च शिक्षा तक जितनी भी डिग्री है सभी के बारे में मेंशन होना चाहिए। ध्यान रहे इस सेक्शन में एजुकेशन के साथ, इंस्टीट्यूट और पासिंग ईयर भी मेंशन होना चाहिए। यदि आपने किसी विशेष क्षेत्र में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हासिल किया हो तो उसे भी मेंशन कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

क्या Gen Z से काम करवाना है मुश्किल? इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आपकी स्किल्स क्या है

सीवी बनाते वक्त स्किल्स का सेक्शन काफी महत्वपूर्ण है। इससे कंपनी और हायर करने वाली टीम को ये समझने में मदद मिलेगी कि आपको कौन सा रोल ऑफर करना सही रहेगा। अगर जॉब से रिलेटेड कोई स्किल्स है तो उसे सीवी पर मेंशन करना जरूरी है। 

इस गलती से बचें (Avoid This Mistake While Making Resume)

ध्यान रहे कि सीवी बनाते वक्त आप ऑनलाइन एक फॉर्मेट सर्च करके उसके अनुसार सीवी बना सकते हैं। लेकिन कभी भी जानकारी को कॉपी-पेस्ट करने से बचें। कॉपी-पेस्ट करने से आपकी सीवी सामान्य लग सकती है। इससे रिक्रूटमेंट में दिक्कत आ सकती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / नौकरी के लिए बना रहे हैं Resume तो भूल से भी न करें ये गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.