कैसे करें रिज्यूमे की शुरुआत
हमेशा रिज्यूमे की शुरुआत अपने पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी से करें। सीवी में सभी जानकारी सही सही दर्ज करें। सीवी में पर्सनल और कॉन्टैक्ट डिटेल की अहम भूमिका होती है। कैंडिडेट्स का नाम बड़े और बोल्ड अक्षरों में लिखा होना चाहिए। यह भी पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर में सैलरी के मुकाबले काम ज्यादा है, वेतन से भी खुश नहीं हैं लोग
बीते सभी कंपनी का वर्क एक्सपीरियंस जरूर दर्ज करें
इसके बाद अनुभव को मेंशन करें। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो पर्सनल और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के बाद सीवी में जो सबसे जरूरी चीज, वो वर्क एक्सपीरियंस है। आपने जहां-जहां काम किया है, कंपनी का नाम, पोजिशन, कंपनी में आपकी भूमिका, कितने साल वहां काम किया है, आदि डिटेल्स दर्ज करें।एजुकेशन के बारे में लिखना न भूलें
भले ही ये दूसरी, तीसरी या चौथी जॉब हो लेकिन अपनी सीवी में एजुकेशन के बारे में लिखना जरूरी है। इस कॉलम में 10वीं, 12वीं से लेकर उच्च शिक्षा तक जितनी भी डिग्री है सभी के बारे में मेंशन होना चाहिए। ध्यान रहे इस सेक्शन में एजुकेशन के साथ, इंस्टीट्यूट और पासिंग ईयर भी मेंशन होना चाहिए। यदि आपने किसी विशेष क्षेत्र में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हासिल किया हो तो उसे भी मेंशन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें