शिक्षा

ATMA May session Admit card released: एडमिट कार्ड जारी, 30 मई को होगा एग्जाम

 
ATMA May session Admit card released: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ATMA मई सत्र एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। छात्र ATMA की आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

May 27, 2021 / 06:32 pm

Dhirendra

ATMA May session Admit card released: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ( Association of Indian Management Schools ) ने ATMA मई सत्र एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मई सत्र के लिए परीक्षा को आयोजन 30 मई 2021 को होगा। मई सत्र एग्जाम के आवेदन करने वाले उम्मीदवार ATMA आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पीआईडी नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके अलावा डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

SRMJEEE 2021: एसआरएमजेईईई के आज जारी होंगे नतीजे, यहां से करें चेक

5 जून 2021 को जारी होगा रिजल्ट

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ( Association of Indian Management Schools ) ATMA मई सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई 2021 को होगा। पांच दिन बाद यानि 5 जून को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 बजकर 30 मिनट रखा गया है। इस परीक्षा में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के निगेटिव मार्किंग के तहत नंबर कटेंगे।
उम्मीदवारों को सबसे पहले ATMA आधिकारिक वेबसाइट पर atmaaims. जाना होगा। होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। जहां से आपको आईडी पासवर्ड डालनी होगी। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट कॉपी भी अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें

KEAM Exam Dates 2021 announced: सीईई केरल ने केईएएम परीक्षा तिथि की घोषणा की, cee.kerala.gov.in से करें अप्लाई

Web Title: ATMA May Session Admit Card Released Download

Hindi News / Education News / ATMA May session Admit card released: एडमिट कार्ड जारी, 30 मई को होगा एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.