शिक्षा

ATMA 2021 April Session: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ATMA 2021 April Session:
एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
उम्मीदवार 18 अप्रैल तक ATMA 2021 के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Mar 04, 2021 / 10:54 pm

Deovrat Singh

सूचना के आधार पर कार्रवाई कर बेंगलूरु पुलिस ने एग्जाम से एक दनि पहले 14 लोगों को गिरफ्तार किया।

ATMA 2021 April Session: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने आधिकारिक वेबसाइट – atmaaims.com पर ATMA 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 18 अप्रैल तक ATMA 2021 के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ATMA 2021 का पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवार को पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। AIMS 25 अप्रैल को ATMA 2021 को रिमोट से संचालित मोड में आयोजित करेगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 मार्च, 2021 से शुरू हो चुका है।

Click Here For Apply Online

पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है। जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी ATMA 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो ATMA 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना है।

महत्वपूर्ण तिथियां
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2021
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 21 अप्रैल, 2021
एग्जाम डेट : 25 अप्रैल, 2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 30 अप्रैल, 2021

एग्जाम पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा। परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ATMA 25 अप्रैल 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी भर कर फी पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। इसके बाद आप अगले चरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Hindi News / Education News / ATMA 2021 April Session: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.