18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam Rifles Rally 2025: असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Assam Rifles Recruitment: इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 से 21 वर्ष और अधिकतम 23 से 30 वर्ष होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 22, 2025

Assam Rifles Rally 2025

Assam Rifles Rally 2025

Assam Rifles Rally 2025: असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.assamrifles.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 22 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। यह भर्ती रैली अप्रैल 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह से शुरू होगी। इस भर्ती के माध्यम से 215 पदों पर बहाली की जानी है।

यह खबर पढ़ें:-REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

Assam Rifles Rally 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


10वीं पास उम्मीदवारइन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं:
सफाईकर्मी
रेडियो मैकेनिक (आरएम)
लाइनमैन (एनएमएम फील्ड)
इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक
इलेक्ट्रिशियन व्हीकल मैकेनिक
अपहोल्स्टर
व्हीकल मैकेनिक फिटर
प्लंबर

12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र होंगे:
ड्राफ्ट्समैन
ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन (ओटीटी)
फार्मासिस्ट
एक्स-रे असिस्टेंट
वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट

यह खबर पढ़ें:-देश के इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Assam Rifles Recruitment: ये भी योग्यता चाहिए


इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 से 21 वर्ष और अधिकतम 23 से 30 वर्ष होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊंचाई में छूट दी जाएगी।

यह खबर पढ़ें:-बिना UPSC क्रैक किए ऐसे बन सकते हैं IAS/IPS

Assam Rifles Vacancy: ये होगा चयन प्रक्रिया


भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो चयन विभिन्न चरणों में होगा, जिसमें ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डीएमई (डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन) और आरएमई (रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन) शामिल हैं। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रूपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क इस भर्ती के लिए नहीं देना होगा।

यह खबर पढ़ें:-JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक