बता दें कि करीब 3.45 लाख छात्रों ने असम की दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. परीक्षा मार्च में हुई थी. पिछले साल रिजल्ट की घोषणा 15 मई को ही हुई थी लेकिन असम राज्य में सकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र 10वीं (SEBA/HSLC) बोर्ड रिजल्ट 2020 के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट, sebonline.org या राज्य में विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम के लिए बनायी गयी सरकारी वेबसाइट, resultsassam.nic.in पर घोषित होने के बाद देख पाएंगे।
इसी प्रकार राज्य में हायर सकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र 12वीं (HSEC) बोर्ड रिजल्ट 2020 के ऑफिशियल वेबसाइट, ahsec.nic.in पर देख पाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को 10वीं (SEBA/HSLC) बोर्ड रिजल्ट 2020 या 12वीं (HSEC) बोर्ड रिजल्ट 2020 देखने के लिए सम्बन्धित ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां सम्बन्धित परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जा पाएंगे। इसके बाद अपने रोल नंबर या मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट करने से छात्र अपना परिणाम देख पाएंगे। छात्रों को अपने नतीजे देखने के बाद रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी को भी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सेव कर लेना चाहिए।
बता दें कि असम राज्य में 10वीं (SEBA/HSLC) बोर्ड परीक्षाओं की आयोजन 10 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक किया गया था। वहीं, 12वीं (HSEC) बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च 2020 तक आयोजित की गयीं थीं।