यूपीएससी से पहले 30 प्रतियोगी परीक्षाओं हुए असफल
विजय वर्धन ने तैयारी के दौरान हरियाणा पीसीएस, यूपी पीसीएस, एसएससी सीजीएल जैसी 30 प्रतियोगी परीक्षाएं दी, लेकिन उन्हें सफलता किसी में भी नहीं मिली। साल 2013 में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विजय वर्धन ने सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का इरादा बनाया। लेकिन अपनी चाहत को मुकाम तक पहुंचाने के दौरान उनके रास्ते में कई असफताएं आईं पर वो अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगे।
CUET Admit Card 2023: सीयूईटी यूजी एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 21 मई होना है एग्जाम
2021 में बने आईएएस
विजय वर्धन ने साल 2014 और 2015 में विजय केवल प्री परीक्षा पास कर पाए और मुख्य परीक्षा में असफल रहे। तीसरी बार विजय ने अपनी तैयारियों का रुख बदला और फाइनल भी पास कर गए लेकिन केवल 06 अंक से मुख्य सूची में आने से रह गए। बार-बार असफल होने के बावजूद विजय के इरादे नहीं डगमगाए और 2017 में उन्होंने फिर परीक्षा दी और अबकी बार साक्षात्कार तक पहुंचे लेकिन सफलता अभी भी उनसे दूर थी।
आखिरकार साल 2018 में उनकी अथक मेहनत और खुद से की गईं उम्मीदें रंग लाईं और विजय यूपीएससी क्रैक करने में कामयाब रहे। इसके बाद विजय वर्धन ने आईपीएस पद से ही संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने अपनी कमियों पर फोकस करके एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी और वह 2021 में आईएएस बने।