scriptILS में Ph.D. प्रोग्राम के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स | Apply for Ph.D. Program in ILS, Bhuwaneshwar | Patrika News
शिक्षा

ILS में Ph.D. प्रोग्राम के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS), भुवनेश्वर ने विभिन्न कोर्सेज में पीएचडी करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 30, 2019 / 01:04 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, Ph.D., M.Sc., biology, biotechnology, microbiology, M.Pharma., M.Tech.,

Admission Alert

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS), भुवनेश्वर ने कैंसर बायोलॉजी, इंफेक्शियस डिजीज बायोलॉजी, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी और ह्यूमन जेनेटिक्स में पीएचडी करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर, भरकर सत्यापित दस्तावेजों को संलग्न कर दिए गए पते पर भेज सकते हैं। प्रवेश प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड/ डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी/ सीएसआइआर/ आइसीएमआर व अन्य एजेंसियों द्वारा समय-समय पर फैलोशिप मिलेगी।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लाइफ साइंस व अलाइड विषयों (Biochemistry/ Biotechnology , Bioinformatics/ Biophysics/ Chemistry/ Microbiology व अन्य) में न्यूनतम ६० प्रतिशत अंकों से M.Sc./ M.Tech./ M.Pharma./ MVSC किया होना चाहिए।

चयन : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.ils.res.in/wp-content/uploads/2019/11/PhD-Program-Dec-2019.pdf

Hindi News / Education News / ILS में Ph.D. प्रोग्राम के लिए करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो