शिक्षा

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से करें M.Phil, Ph.D., बन जाएगा कॅरियर

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में M.Phil., Ph.D. में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Apr 13, 2019 / 05:13 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, career tips in hindi, career courses, NET, JRF, AICTE, UGC, M.Phil., Ph.D.

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में M.Phil., Ph.D. में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 सब्जेक्ट्स में पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा तीन विषयों में एमफिल के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दोनों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। एमफिल के लिए इंग्लिश, क्लिनिकल सायकॉलजी और सायकियाट्रिक सोशल वर्क के लिए दाखिले होंगे जबकि Ph.D. के विषयों को देखने और विस्तार से जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019

योग्यता : इनमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत स्कोर अनिवार्य है जबकि आरक्षण श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट है। NET-JRF अभ्यर्थी को परीक्षा से छूट है।

प्रवेश प्रक्रिया : दोनों ही कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को आयोजित की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.ipu.ac.in

आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं : www.ipu.ac.in/Pubinfo2019/Admission2019mian/adm2019main.htm

Hindi News / Education News / इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से करें M.Phil, Ph.D., बन जाएगा कॅरियर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.