आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मई, 2019
योग्यता : इनमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत स्कोर अनिवार्य है जबकि आरक्षण श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट है। NET-JRF अभ्यर्थी को परीक्षा से छूट है।
प्रवेश प्रक्रिया : दोनों ही कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें : www.ipu.ac.in
आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं : www.ipu.ac.in/Pubinfo2019/Admission2019mian/adm2019main.htm