scriptSuccess Story: एक नहीं दो बार UPSC क्रैक कर चुके हैं IAS अनुदीप फिर भी छात्रों को देते हैं ये ‘खास’ सलाह | Anudeep Durishetty who leave job of google to become IAS, Know his success story | Patrika News
शिक्षा

Success Story: एक नहीं दो बार UPSC क्रैक कर चुके हैं IAS अनुदीप फिर भी छात्रों को देते हैं ये ‘खास’ सलाह

Success Story: दुरीशेट्टी ने वर्ष 2012 में पहली बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी थी। इस बार वे असफल हुए। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में AIR-1 हासिल की। वे तेलंगाना के रहने वाले हैं। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 03:09 pm

Shambhavi Shivani

Success Story Of IAS Anudeep Durishetty
Success Story: बीते सोमवार को यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स (UPSC CSE Prelims) का रिजल्ट जारी किया गया। परिणाम जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपीएससी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस बीच आईएएस अनुदीप दुरीशेट्टी का नाम एक बार फिर चर्चा में आया। इन दिनों तेलंगाना निवासी अनुदीप दुरी शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे छात्रों को मोटिवेट करते नजर आए। अनुदीप की खुद की कहानी बड़ी दिलचस्प है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी सीएसई परीक्षा क्लियर कर ली थी और उन्हें IRS सेवा के लिए चुना गया था। हालांकि, अनुदीप को आईएएस ही बनना था इसलिए उन्होंने फिर से सिविल सेवा परीक्षा दी। 

क्या है वायरल वीडियो में (Viral Video) 

यूपीएससी रिजल्ट (UPSC Result) आने के बाद से अनुदीप दुरीशेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल (Anudeep Durishetty Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में आईएएस अनुदीप जो बात बोल रहे हैं वो यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी सीख है। उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपनी असफलताओं से सीख लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए। लेकिन यूपीएससी एक परीक्षा मात्र है, इसे अपने जीवन का आखिरी लक्ष्य न बनाएं। किसी भी परीक्षा को सिर्फ परीक्षा के रूप में लें। 
यह भी पढ़ें

एक डिग्री और चुकानी पड़ेगी ये कीमत!…विदेश से पढ़ना है तो पहले जान लें इन देशों की फीस

आखिरी प्रयास में हासिल की सफलता (Success Story)

दुरीशेट्टी ने वर्ष 2012 में पहली बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE Exam) दी थी। इस बार वे असफल हुए। हालांकि, अपने दूसरे प्रयास में वे सफल रहे और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ। लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि अनुदीप को आईएएस सेवा लेनी थी इसलिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दी। वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में अपने दोनों ही प्रयास में वे पास नहीं हो पाए। आखिरी बार 2017 में उन्होंने पूरी मेहनत के साथ तैयारी की और इस बार उनका AIR -1 रैंक आया। हैरान करने वाली बात ये है कि अनुदीप ने यूपीएससी की तैयारी के लिए कभी किसी कोचिंग सेंटर की मदद नहीं ली। गाइडेंस के लिए केवल इंटरनेट की मदद ली। 

Google में कर चुके हैं काम 

बता दें, दुरीशेट्टी तेलंगाना के जगत्याल के मेटपल्ली शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से पूरी की है। इसके अलावा अनुदीप दुरीशेट्टी ने साल 2011 में बिट्स पिलानी, राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक की डिग्री हासिल की थी। बी.टेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने Google में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम भी किया था। 

Hindi News / Education News / Success Story: एक नहीं दो बार UPSC क्रैक कर चुके हैं IAS अनुदीप फिर भी छात्रों को देते हैं ये ‘खास’ सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो