scriptUP Board Results 2018: टूटा फेल होने का रिकॉर्ड, जानें कितनी स्कूलों में रहा 0% रिजल्ट | All Students of 150 Schools Fail in UP board exam 2018 | Patrika News

UP Board Results 2018: टूटा फेल होने का रिकॉर्ड, जानें कितनी स्कूलों में रहा 0% रिजल्ट

Published: May 01, 2018 05:58:40 pm

इस साल 10वीं और 12वीं के परिणाम पिछले 5 सालों में सबसे खराब रहे हैं। प्रदेश के कई स्कूल तो ऐसे है जहां से एक भी बच्चा पास नहीं हो पाया है

UP board exam 2018
बीते माह 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। हमेशा की तरह इस बार भी हाईस्कूल और इंटर के परिणामों में छात्राएं छात्रों पर भारी रही। लेकिन इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट एक शर्मनाक रिकॉर्ड का गवाह भी बन गया।
पिछले 5 सालों का सबसे खराब परिणाम
मिली जानकारी के अनुसार इस साल 10वीं और 12वीं के परिणाम पिछले 5 सालों में सबसे खराब रहे हैं। प्रदेश के कई स्कूल तो ऐसे है जहां से एक भी बच्चा पास नहीं हो पाया है। टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के अनुसार ऐसी स्कूलों की संख्या 150 के करीब है। यूपी बोर्ड ने ऐसी सभी स्कूलो से स्पष्टीकरण मांगा है जिनसे एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है।

98 स्कूलों का 10वीं का परिणाम 0 फीसदी
बोर्ड ने ऐसी 98 स्कूलों की जानकारी प्रदान की है जिसमें 10वीं क्लास का रिजल्ट 0 फीसदी रहा यानि इन स्कूलों में एक भी बच्चा 10वीं कक्षा में पास नहीं हो सका। इसके अलावा 52 ऐसी स्कूलों के नाम भी सामने आए है जिनमें 12वीं कक्षा में कोई स्टूडेंट पास नहीं हुआ। इस मामले पर बोर्ड के सचिव ने TOI को बताया कि इस साल कॉपी चेक करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे। इन सभी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
6 स्कूलों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट 0 फीसदी
आगे बोर्ड के सचिव ने कहा कि हम रिजल्ट का विश्लेषण करेंगे और नकारात्मक रिपोर्ट मिलने की स्थिति में संबंधित स्कल से जवाब मांगा जाएगा। जानकारी के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिले की 11 स्कूलों में 10वीं में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ और 6 स्कूलों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट 0 फीसदी रहा है। वैसे आॅवरआल रिजल्ट की बात करें तो इस बार यूपी में हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 फीसदी जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 72.43 फीसदी रहा। 10वीं कक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27, इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 और छात्रों का 67.36 रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो