यह खबर भी पढ़ें:- Supreme Court : सरकारी नौकरी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट
AKTU ने नवंबर में होने वाली परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। नवंबर में Carry Over का परीक्षा होना था। नवंबर में होने वाले Carry Over परीक्षा अब अगले वर्ष शुरुआत में कराने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Carry Over परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा। जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयारी की जा रही है।
AKTU : Carry Over परीक्षा के बढ़ गए तारीख
AKTU ने नवंबर में होने वाली परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। नवंबर में Carry Over का परीक्षा होना था। नवंबर में होने वाले Carry Over परीक्षा अब अगले वर्ष शुरुआत में कराने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Carry Over परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा। जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयारी की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main Registration 2025 : जईई फॉर्म भरने में अब नहीं आएगी दिक्कत, आधार संबंधी समस्या का ये है निदान
Final Year के छात्रों के लिए Special Back Exam अलग से कराई जा रही है। छात्रों पर अधिक दवाब ना पड़ें, इसलिए यह फैसला लिया गया है। Abdul Kalam Technical University लखनऊ में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी से राज्य के अलग-अलग जिलों से कई कॉलेज Affiliated हैं। Semester Wise परीक्षा ली जाती है और परीक्षा के एक या डेढ़ महीने बाद परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं।
AKTU Result 2024 : अलग से हो रही यह परीक्षा
Final Year के छात्रों के लिए Special Back Exam अलग से कराई जा रही है। छात्रों पर अधिक दवाब ना पड़ें, इसलिए यह फैसला लिया गया है। Abdul Kalam Technical University लखनऊ में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी से राज्य के अलग-अलग जिलों से कई कॉलेज Affiliated हैं। Semester Wise परीक्षा ली जाती है और परीक्षा के एक या डेढ़ महीने बाद परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं।