उम्मीदवार मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 ( MAT 2021 ) पीबीटी और सीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एमआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट,mat.aima.in पर विजिट करें। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड्स लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां उम्मीदवार एग्जाम सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें। सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2021: सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षाओं को रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका की खारिज, अपने फार्मूले पर काम करे सीबीएसई
एआईएमए ( AIMA ) मैट 2021 पेपर बेस्ड टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 26 जून, 2021 को किया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जून, 2021 तक पूरी की गई थी। इससे पहले पीबीटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 6 जून, 2021 थी। पूर्व शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 12 जून, 2021 को किया जाना था। इसके लिए एडमिट कार्ड 8 जून को जारी किए जाने थे। सीबीटी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 जून थी और 13 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन तारीखों को स्थगित कर दिया गया था। जबकि इंटरनेट बेस्ड टेस्ट ( IBT ) का आयोजन 30 मई से 20 जून, 2021 तक किया जा चुका है। इन परीक्षाओं के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने हैं। यह भी पढ़ें