नए सिरे से तय होंगे डेट और टाइम एम्स (
AIIMS ) की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कोविड-19 संकट की वजह से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एम्स प्रशासन ने एमबीबीएस पूरक परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है। इन परीक्षाओं के लिए मई में निर्धारित जरूरी प्रैक्टिकल टेस्ट, क्लिनिकल एग्जाम्स, वाइवा आदि को भी स्थगित कर दिया गया है। अब इस बारे में नए सिरे से सक्षम अधिकारी निर्णय लेंगे। एम्स प्रशासन पूरक परीक्षा के लिए तारीख और समय तय होने के बाद सभी छात्रों को इसकी सूचना देने का फैसला लिया है। इसके अलावा एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट एम्स की वेबसाइट पर मई 2021 की पूरक परीक्षा के लिए संशोधित टाइम टेबल जारी करेगा।
AIIMS MBBS supplementary exam Postponed: हाल ही में
AIIMS ने स्टेज वन ऑनलाइन डीएम, एमसीएच, एमडी अस्पताल प्रशासन पाठ्यक्रम जुलाई 2021 सत्र के लिए सीबीटी प्रवेश परीक्षा का परिणामों की घोषणा की है। अब स्टेज टू विभागीय क्लिनिकल ट्रायल, प्रैक्टिकल, लैब-आधारित मूल्यांकन के लिए योग्य उम्म्ीदवार केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए टेस्ट में शामिल हांंगे।
Web Title: AIIMS MBBS Supplementary Exam Postponed: For Second And Third Year Students