शिक्षा

AIIMS Exam: MBBS एंट्रेस परीक्षा में कैमिस्ट्री रही आसान, फिजिक्स का पेपर था टफ

रविवार को दोनों शिफ्ट में आयोजित पेपर्स काफी हद तक शनिवार के पेपर्स की तरह ही थे। फिजिक्स काफी टफ रही।

May 28, 2019 / 12:25 pm

सुनील शर्मा

aiims,all india institute of medical science,AIIMS MBBS 2019,AIIMS MBBS Admit Card 2019,AIIMS MBBS hall ticket,MBBS admit card 2019

देशभर के 125 शहरों में रविवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) एमबीबीएस एंट्रेंस का ऑनलाइन एग्जाम आयोजित हुआ। जयपुर के करीब एक दर्जन सेंटर्स पर परीक्षा सुबह 9 से 12.30 बजे तक और दोपहर 3.00 से शाम 6.30 बजे तक दो पारियों में हुई। एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा ने बताया कि रविवार को दोनों शिफ्ट में आयोजित पेपर्स काफी हद तक शनिवार के पेपर्स की तरह ही थे। फिजिक्स काफी टफ रही। कैमिस्ट्री मॉडरेट थी, लेकिन पहले दिन के मुकाबले कठिन थी। वहीं बायोलॉजी बिल्कुल आसान रही। जनरल नॉलेज पहले दिन के मुकाबले ईजी रही और मेंटल एबिलिटी के क्वेश्चंस भी आसान थे।

ऐसा था पेपर पैटर्न
एक्सपर्ट बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स को पेपर में थोड़ी कठिनाई महसूस हुई व केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा। एग्जाम में कुल 200 क्वेश्चंस पूछे गए। साथ ही जनरल नॉलेज के पार्ट में करंट अफेयर, लॉजिकल रीजनिंग, पहेलियां व तकनीक से जुड़े सवाल पूछे गए।

फिजिक्सः एक्सपर्ट्स ने बताया कि फिजिक्ट का पेपर पिछले साल की तरह टफ रहा। कैल्कुलेशन ज्यादा होने से पेपर सॉल्व करने में समय लगा। 45 फीसदी सवाल 11वीं के सिलेबस से थे। इसमें मैकेनिक्स, हीट, एसएचएम एवं वेव्ज जैसे टॉपिक थे। बाकी 12वीं के सिलेबस से पूछे गए। इसमें इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मॉडर्न फिजिक्स व इलेक्ट्रोनिक्स जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे गए।

कैमिस्ट्रीः शनिवार की ही तरह कैमिस्ट्री का पेपर भी गत वर्ष की तुलना में काफी आसान रहा।

बॉयोलोजीः यह पेपर शनिवार के मुकाबले आसान रहा। अधिकतर छात्रों ने आसानी से पूरे पेपर को हल कर लिया हालांकि पेपर पिछले साल के मुकाबले कुछ कठिन रहा। कुछ सवाल एनसीईआरटी के सिलेबस से बाहर के थे।

Hindi News / Education News / AIIMS Exam: MBBS एंट्रेस परीक्षा में कैमिस्ट्री रही आसान, फिजिक्स का पेपर था टफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.