ऐसा था पेपर पैटर्न
एक्सपर्ट बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स को पेपर में थोड़ी कठिनाई महसूस हुई व केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा। एग्जाम में कुल 200 क्वेश्चंस पूछे गए। साथ ही जनरल नॉलेज के पार्ट में करंट अफेयर, लॉजिकल रीजनिंग, पहेलियां व तकनीक से जुड़े सवाल पूछे गए।
फिजिक्सः एक्सपर्ट्स ने बताया कि फिजिक्ट का पेपर पिछले साल की तरह टफ रहा। कैल्कुलेशन ज्यादा होने से पेपर सॉल्व करने में समय लगा। 45 फीसदी सवाल 11वीं के सिलेबस से थे। इसमें मैकेनिक्स, हीट, एसएचएम एवं वेव्ज जैसे टॉपिक थे। बाकी 12वीं के सिलेबस से पूछे गए। इसमें इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मॉडर्न फिजिक्स व इलेक्ट्रोनिक्स जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे गए।
कैमिस्ट्रीः शनिवार की ही तरह कैमिस्ट्री का पेपर भी गत वर्ष की तुलना में काफी आसान रहा।
बॉयोलोजीः यह पेपर शनिवार के मुकाबले आसान रहा। अधिकतर छात्रों ने आसानी से पूरे पेपर को हल कर लिया हालांकि पेपर पिछले साल के मुकाबले कुछ कठिन रहा। कुछ सवाल एनसीईआरटी के सिलेबस से बाहर के थे।