एम्स में डॉक्टरों की क्या होती है सैलरी (AIIMS Doctor Salary)
एम्स में एमबीबीएस (AIIMS MBBS) करने के बाद डॉक्टर अपनी शुरुआती सेवा सीनियर रेजिडेंट के रूप में भी देते हैं। एम्स में सीनियर रेजिडेंट्स यानी MBBS डॉक्टर का प्रति माह वेतन 85,000 से 1,00000 रुपये तक के बीच में होती है। इसके बाद इसमें अन्य तरह के वेतन भत्ते और सुविधाएं भी शामिल होती हैं। यह भी पढ़ें
NTA NEET UG 2024 Result Live: रिजल्ट दोबारा हुआ जारी, इस तरह करें चेक
ये सुविधाएं भी मिलती हैं (AIIMS MBBS)
एम्स के डॉक्टरों को बेसिक सैलरी के साथ-साथ अन्य तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इसमें डीयरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और अन्य तरह के अलाउंस शामिल हैं। अलग राज्य, अस्पताल की लोकेशन, डॉक्टर्स का अनुभव और पे स्केल को देखते हुए डॉक्टरों के वेतन में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।