एम्स में कितने अंक वाले छात्रों को मिलता है दाखिला (AIIMS Admission)
यदि आपके नंबर 700 से ज्यादा हैं तो आपको एम्स में एडमिशन (AIIMS Admission) मिल सकता है। हालांकि, इसके साथ ही छात्रों को नीट काउंसलिंग (NEET Counselling) के कटऑफ मानदंडों को पूरा करना होगा। यह भी पढ़ें
8 साल की उम्र में हुई शादी, सब भूलकर दिया नीट एग्जाम, राजस्थान की इस बहादुर बेटी की कहानी जान चौंक जाएंगे
क्या 67 छात्रों को मिलेगा AIIMS में एडमिशन
दरअसल, इस साल हाई स्कोर पाने वाले कैंडिडेट्स की संख्या पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा है। एम्स में एडमिशन पाने के लिए नीट स्कोर के साथ ही कॉलेज सीट्स का होना भी जरूरी है। इस साल दाखिला पाने वालों की दावेदारी संख्या बल में ज्यादा है। कटऑफ के अनुसार, अगर कॉलेज के पास इतनी सीट हुईं तो यह सभी कैंडिडेट्स एम्स में एडमिशन पा सकते हैं। हालांकि, अंत में यह कैंडिडेट की च्वॉइस पर भी निर्भर करता है। यह भी पढ़ें
यूपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड करें
कैसे मिलता है एडमिशन (AIIMS Admission)
काउंसलिंग के आधार पर एम्स में एडमिशन (AIIMS Admission) मिलेगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया में जिस भी कैंडिडेट को सीट अलॉट हो जाएगा, उन्हें फौरन फीस और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। काउंसलिंग के दौरान एनटीए एडमिट कार्ड, नीट का स्कोरकार्ड, पहचान प्रमाण और पांच पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना जरूरी है। इसके बाद के प्रोसेस के लिए एम्स में रिपोर्ट करना होगा। यह भी पढ़ें