करीब 2 लाख छात्रों ने दाखिले के कराया पंजीकरण
दिल्ली विश्वविद्यालय CUET UG के माध्यम से अपने 65 से अधिक कॉलेजों में 71,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश ले रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का पहला चरण 28 मई को शुरू हुआ था। सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी होने में देरी के कारण विश्वविद्यालय में दाखिले के दूसरे चरण की शुरुआत में देरी हुई। इस बीच, जेएनयू CUET अंकों के आधार पर बीए सहित विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दे रहा है। अब तक करीब 2,64,000 छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर दाखिले के पहले चरण के लिए पंजीकरण कराया है। दाखिले का दूसरा चरण सीयूईटी-यूजी के नतीजों पर था निर्भर (CUET UG Result)
एएनआई से बात करते हुए डीयू के एडमिशन डीन हनीत गांधी ने कहा, “जैसे ही हमें एनटीए से रिजल्ट मिल जाएगा, हम दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। हम सीएसएएस का दूसरा चरण शुरू करेंगे, जिसमें छात्र देख पाएंगे कि वे किस कोर्स के लिए पात्र हैं। छात्रों को अपनी प्राथमिकताएं और कॉलेज भरने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि बुधवार तक दूसरा चरण शुरू हो सकता है।” उन्होंने कहा, “प्रवेश का पहला दौर अगस्त के तीसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा और सितंबर में कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।”
क्या है JNU का कहना?
जेएनयू के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय को अभी तक एनटीए से परिणाम नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा, “उम्मीद है कि हम दो से तीन दिनों में प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को फिर से फॉर्म भरना होगा और फिर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। हम अभी कोई घोषणा नहीं कर सकते।”
रविवार को जारी हुआ रिजल्ट (CUET UG Result 2024)
बता दें, एनटीए ने रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के
परिणामों की घोषणा की। 15 से 29 मई और 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार nta.ac.in और exam.nta.ac.in/CUET-UG पर घोषित होने पर सीयूईटी यूजी परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल, CUET UG 2024 के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 7.17 लाख पुरुष उम्मीदवार, 6.30 लाख महिला उम्मीदवार और 7 ट्रांसजेंडर छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए।