योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु सीमा आवेदन के समय 01 अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2009 के बीच होनी चाहिए।
नया करने का मौका : यहां पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट को नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रवेश के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ) पास करने के बाद स्टूडेंट को मेडिकल फिटनेस और मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। इस ढाई घंटे के पेपर में कुल 300 अंकों के दो पेपर लिए जाएंगे। पेपर-। में जहां मैथेमेटिक्स एंड लैंग्वेज विषय से और पेपर-।। में इंटेलिजेंस संबंधी सवाल आएंगे।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ) पास करने के बाद स्टूडेंट को मेडिकल फिटनेस और मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। इस ढाई घंटे के पेपर में कुल 300 अंकों के दो पेपर लिए जाएंगे। पेपर-। में जहां मैथेमेटिक्स एंड लैंग्वेज विषय से और पेपर-।। में इंटेलिजेंस संबंधी सवाल आएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की अंतिम तिथि – 1 दिसम्बर, 2018
लिखित परीक्षा की तिथि – 06 जनवरी, 2019
मेडिकल एग्जाम की तिथि – 11 से 28 फरवरी, 2019 यहां नोटिफिकेशन देखें : http://ssjhunjhunu.com/admission/2131991542170538.pdf,
http://ssjhunjhunu.com/admission/7026691541061066.pdf ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: http://sainikschooladmission.in/index.html
आवेदन की अंतिम तिथि – 1 दिसम्बर, 2018
लिखित परीक्षा की तिथि – 06 जनवरी, 2019
मेडिकल एग्जाम की तिथि – 11 से 28 फरवरी, 2019 यहां नोटिफिकेशन देखें : http://ssjhunjhunu.com/admission/2131991542170538.pdf,
http://ssjhunjhunu.com/admission/7026691541061066.pdf ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: http://sainikschooladmission.in/index.html
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.ssjhunjhunu.com/