शिक्षा

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कार्यक्रम में बदलाव, जानें डिटेल्स

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के तहत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

May 07, 2020 / 08:01 am

सुनील शर्मा

AICTE, UGC, engineering course, engineering, science, technology, engineering course, career courses, Ph.D., education news in hindi, education

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के तहत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

एडमिशन के लिए काउंसलिंग का पहला राउंड अब 15 अगस्त तक पूरा होगा यानी इस तारीख तक पहले राउंड में आवंटित सभी सीटों पर दाखिला प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यह राउंड पहले 30 जून तक खत्म होना था लेकिन लॉकडाउन के चलते बदलाव करना पड़ा। इसी तरह दूसरे राउंड की काउंसलिंग 25 अगस्त तक पूरी करनी होगी जबकि पहले यह 10 जुलाई तक खत्म होनी थी। खाली सीटों पर 3 अगस्त तक दाखिला दिया जा सकता है।

परीक्षाओं का भी नया टाइम टेबिल घोषित
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते पहले भी कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी थी जिनके JEE Main तथा NEET सहित सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शामिल हैं। JEE Main तथा NEET परीक्षा का नया टाइम टेबिल मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषित कर दिया था जबकि सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं की तिथि भी जल्दी ही घोषित की जाएगी।

Hindi News / Education News / इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कार्यक्रम में बदलाव, जानें डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.